Delhi-NCR Weather : Delhi-NCR में घने कोहरे की वजह से शून्य हुई Visibility
एबीपी न्यूज़ | 16 Jan 2021 08:52 AM (IST)
दिल्ली के कई इलाकों में इतना ज्यादा घना कोहरा आज सुबह छाया रहा कि सड़कों पर विजिबिलिटी शून्य के करीब रही. घने कोहरे के साथ दिल्ली में ठिठुरन भी बढ़ी है. जो तस्वीरें इस वक्त आप देख रहे हैं वो दिल्ली के द्वारका, धौला कुआं और वसंत कुंज जैसे इलाकों की हैं....