दिल्ली का पानी पीने लायक नहीं
ABP News Bureau | 16 Nov 2019 06:57 PM (IST)
अभी तक दिल्ली की हवा ही जहरीली थी, लेकिन अब सरकार ने पानी की जो रिपोर्ट जारी की है, उसमें ये साफ हो गया है कि दिल्ली का पानी भी पीना बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। 21 शहरों में दिल्ली का पानी सबसे खराब पाया गया है. पानी की शुद्धता की जांच BIS ने की है. दिल्ली में 11 जगहों से पानी के नमूने लिए गए थे. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि सभी 11 नमूने जांच में फेल हो गए. दिल्ली के पानी के नमूने कुल 19 मानकों पर फेल पाए गए.