Weather : Delhi में आज फिर कल के मुकाबले ज्यादा सर्दी, कोहरा भी ज्यादा
एबीपी न्यूज़ | 19 Jan 2021 10:21 AM (IST)
आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8℃ तक जाने का अनुमान है और वही अधिकतम तापमान 21℃ तक पहुंच सकता है. सुबह राजधानी का तापमान 8.6℃ पर दर्ज किया गया, जहां कल यह आंकड़ा 11.2℃ का था.