Nivar Cyclone : निवार तूफान से सावधान : देश के 3 राज्यों में तूफान का खतरा
एबीपी न्यूज़ | 25 Nov 2020 02:10 PM (IST)
चक्रवाती तूफान निवार आज शाम को तमिलनाडु के कराईकाल और महाबलीपुरम के बीच टकराने वाला है. वही आज देर रात को कल्पाक्कम और पुदुचेरी के नजदीक लैंडफॉल करेगा. इसके असर से 100 से लेकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की आशंका है. पुद्दुचेरी में तेज हवाएं और बारिश शुरू हो चुकी हैं. एनडीआरफ के मुताबिक, तमिलनाडु में 12 टीमें, पुदुचेरी में तीन टीमें और आंध्र प्रदेश में 7 टीमें बनाई गई है.