दिल्ली में कहीं शुद्ध हवा के लिए मांगी जा रही भीख तो कहीं चुकाए जा रहे पैसे, देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 15 Nov 2019 09:42 PM (IST)
प्रदूषण के बारे में हम सबको जागरूक होना प़ड़ेगा.... प्रदूषण एक ऐसा विषय है जिसका जिंदगी पर तात्कालिक असर दिखता नहीं... इसलिए हम और आप इसे गंभीरता से नहीं लेते...और यही वजह है कि सिस्टम भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है और नतीजा ये है कि अब दिल्ली में शुद्ध हवा की भीख मांगी जा रही है और कोई शुद्ध हवा बेच भी रहा है.