क्या Uttarakhand में एक और त्रासदी दस्तक दे रही है? Rishiganga नदी के पास बनी झील से लोगों में डर
एबीपी न्यूज़ | 12 Feb 2021 09:28 AM (IST)
5 दिन पहले हुई उत्तराखंड त्रासदी की तस्वीरें जिसने भी देखीं उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. अबतक 36 शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. और इस बीच गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रोेफेसर नरेश राणा ने एक डराने वाला दावा किया है.