Amphan Cyclone: आज शाम तक बंगाल से टकराएगा उम्पुन, 180 किमी/घंटा तक होगी रफ्तार
ABP News Bureau | 20 May 2020 03:09 PM (IST)
उम्पुन/अंफान तूफान अब पश्चिम बंगाल की ओर तेजी से बढ़ रहा है. आज ही तूफान पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में लैंड करने वाला है, उससे पहले ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.