HP : Kullu में सड़क पर आया तेंदुआ, किसी पर नहीं किया हमला, Video हुआ Viral
एबीपी न्यूज़ | 15 Jan 2021 08:42 AM (IST)
हिमाचल के कुल्लू में अफरा-तफरी तब मच गई है जब दिन के वक्त सड़क पर तेंदुआ आ गया. पर तेंदुए को किसी पर हमला करता ना देख लोगों ने उतर कर तस्वीर खींचनी शुरु कर दी. तेंदुआ भी लोगों के साथ खेलने लगा.