बर्फबारी की वजह से कुल्ल में फंसे असम से आए 48 छात्र, सबको सही सलामत बचाया गया
ABP News Bureau | 08 Nov 2019 12:21 PM (IST)
असम से आए 48 छात्रों के इस दल के छात्र-छात्राओं के चेहरों पर राहत के भाव साफ देखे जा सकते हैं, हिमाचल के कुल्लू जिले में ये टूर पर थे, कल से शुरू हुई बर्फबारी की वजह से ये इसमें फंस गए थे, इन लोगों को स्थानीय युवकों के दल- 'टीम रेप्टर्स' ने सुरक्षित निकाला. कुल्लू ही नहीं पूरे हिमाचल के ऊंचे पहाड़ियों वाले स्थानों पर बर्फबारी हो रही है, बर्फबारी की वजह से जगह-जगह हो रहे ट्रैफिक जाम में लोग फंस रहे हैं.