KBC Birthday Special: Amitabh Bachchan के बर्थडे पर Javed Akhtar भी होंगे शामिल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 06:26 PM (IST)
टेलीविजन जगत में इन दिनों कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आए हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाया जाएगा, जिसमें जावेद अख्तर और फरहान अख्तर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. यह आयोजन दर्शकों के लिए एक खास एपिसोड होगा. वहीं, टीवी शोज में करवा चौथ के त्यौहार से पहले रोमांस और ड्रामा का माहौल है. 'सास बहू और साजिश' में रीत और राघव के बीच वीरू की चाल से रोमांटिक पल आए. मन्नत और विक्रांत की शादी तय होने के बाद विक्रांत की माँ विशाखा ने हंगामा किया, जिसमें उन्होंने खुद को विक्रांत की सरोगेट मदर बताया, हालांकि यह एक ड्रामा है. विशाखा धैर्य के साथ मिलकर मन्नत और विक्रांत की शादी रोकने की योजना बना रही हैं. दूसरी ओर, मिहिर और तुलसी के मिलन से नौयना की जलन बढ़ रही है. देशमुख परिवार 7 करोड़ के बंगले को 3 करोड़ में मिलने पर संदेह व्यक्त कर रहा है. टीआरपी चार्ट में 'अनुपमा' पहले स्थान पर है, जबकि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' दूसरे स्थान पर है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अबीरा का रोमांस बढ़ रहा है. श्रद्धा आर्या करवा चौथ की मेहंदी लगवा रही हैं, फैमान खान नए प्रोजेक्ट 'गूंज' में नजर आएंगे और समृद्धि शुक्ला कानपुर पहुंची हैं.