Election 2024: किन चुनावी मुद्दों पर Darjeeling की वादियों में जनता करेगी वोट?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Apr 2024 11:43 AM (IST)
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग सीट से कांग्रेस ने मुनीष तमांग को उम्मीदवार बनाया है. यहां से गोरखा समुदाय के स्थानीय मुद्दों को लेकर वह मुखर रहे हैं. दार्जिलिंग में कई सालों से गोरखालैंड की मांग है..एबीपी ने यहां की जनता से बात कर उनका मन टटोलने की कोशिश की है..