Election 2024: 'बीजेपी 350 से ज्यादा सीटें लाएगी': Manoj Tiwari
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Dec 2023 04:11 PM (IST)
रिजल्ट इससे भी बेहतर रहेगा हम लोगों का आकलन है इस बार हम 400 सीटों के पार जाएंगे। हम सर्वे का सम्मान करते हैं। हमारा आकलन भी सर्वे के ही आसपास है बीजेपी की अभी 303 सीट है इस बार बीजेपी 350 से ज्यादा सीटें लाएगी।