NEET UG Exam 2024 Row: शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan ने NTA को दी क्लीन चिट। Supreme Court | ABP
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 13 Jun 2024 07:02 PM (IST)
NEET पर आये सुप्रीम कोर्ट फैसले को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट को लेकर एक फैसला सुप्रीम कोर्ट के तरफ से आया है. पेपर लीक की कोई जानकारी नहीं है. प्रमाण नहीं है. अगर पेपर लीक होगा तो सरकार कोर्ट में अपना बात रखेगी. चुनाव में हार के बाद विपक्ष के पास कोई मुद्रदा नहीं है. कुछ लोग अनावश्यक राजनीति कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं. फैसले के बाद सब संशय खत्म हो गया है. सरकार ने इस चीज को गंभीरता से लिया है. गलती से 6 सेंटर पर गलत प्रश्न पत्र दिया गया. उस 6 सेंटर पर 1500 से ज्यादा छात्र पेपर दे रहे थे. कुछ विद्यार्थियों के नंबर 100 पसेंट आये. एनटीए ने एक्सपर्ट कमिटी बनाया. 23 जून को 1563 विद्यार्थी दोबारा पेपर देंगे.