Bihar के पूर्व मंत्री और RJD विधायक आलोक मेहता के घर समेत 17 ठिकानों पर ED कर रही छापेमारी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Jan 2025 11:40 AM (IST)
पटना से बड़ी खबर आ रही है, जहां बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक आलोक कुमार मेहता के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी शुरू की है। यह छापेमारी को-ऑपरेटिव बैंक से जुड़े एक घपले के मामले में हो रही है। ED ने आलोक कुमार मेहता के कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। मेहता को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का करीबी माना जाता है और वे आरजेडी के संस्थापक सदस्यों में से हैं। यह कार्रवाई आरजेडी नेताओं से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत की जा रही है। इस छापेमारी से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है और मामले की गंभीरता को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।