Dussehra Rain: रावण दहन पर पानी, Bihar में सियासी 'रावण' का दहन! Bihar Election 2025
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 12:10 AM (IST)
देशभर में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, लेकिन कई जगहों पर बारिश ने रावण दहन में बाधा डाली। गया, दिल्ली, समस्तीपुर और अंबाला जैसे शहरों में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले बारिश से भीग गए। दिल्ली में तेज बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के कई कार्यक्रम रद्द हो गए। कुछ स्थानों पर आयोजकों को समय से पहले ही रावण दहन करना पड़ा। इस बीच, बिहार में सियासी रावण दहन का माहौल दिखा। जेडीयू ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को रावण के रूप में दिखाया, जिसमें भ्रष्टाचार, रंगदारी और जातीय हिंसा जैसे आरोप थे। आरजेडी ने भी नीतीश सरकार पर नौकरी और बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा। बीजेपी भी इस सियासी जंग में शामिल हुई। एक बयान में कहा गया, "25 का विधानसभा चुनाव है तो फिर तीरय नुकीला तीर है भ्रष्ट और लम्पट राजनीति का सर्वनाश करेगा।" तेज प्रताप यादव ने भी जुबानी तीर चलाए।