Durgapur Medical College Case: 'रात में लड़की क्यों निकली?', ममता के बयान पर मचा सियासी बवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Oct 2025 07:42 AM (IST)
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने एक बयान के कारण विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं। ममता बनर्जी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'वह एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही थी... वे रात में 12:30 बजे बाहर कैसे आईं?' उनके इस बयान के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। बीजेपी ने इसे असंवेदनशील बताते हुए मुख्यमंत्री पर हमला बोला है और कानून-व्यवस्था की विफलता का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और ड्रोन की मदद से सबूत जुटाए जा रहे हैं।