Durga Puja: TV Stars ने Rani Mukherjee संग लिए माँ के आशीर्वाद
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 06:26 PM (IST)
हाल ही में मनोरंजन जगत में कई घटनाएँ सामने आईं. नवरात्रि के उत्साह के बीच, मुंबई के दुर्गा पूजा पंडालों में छोटे पर्दे के कई सितारों ने माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया. श्रुति झा और अर्जित तनेजा रानी मुखर्जी और उनकी भाभी ज्योति मुखर्जी के साथ नजर आए, जबकि अनुपमा फेम रूपाली गांगुली भी भक्तिभाव से पूजा-अर्चना करती दिखीं. सुमोना और नायरा बनर्जी ने भी इस धार्मिक आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसी दौरान, टीवी अभिनेत्री अविका, जिन्हें 'आनंदी' के नाम से जाना जाता है, मिलिंद के साथ शादी के बंधन में बंधीं. यह विवाह कलर्स टीवी के शो 'पति पत्नी और पंगा' का हिस्सा था, जिसे 'ऑन-स्क्रीन रियल वेडिंग' बताया गया. शादी समारोह में हिना खान, ईशा मालवीय, गुरमीत और रुबीना सहित कई हस्तियां शामिल हुईं. मिलिंद की बारात में सभी ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान एक 'मंगलसूत्र ड्रामा' भी हुआ, जहाँ दुबई से लाए गए दो मंगलसूत्रों के गुम होने की शरारत की गई. मुंबई से सोनू शुक्ला ने एबीपी न्यूज़ के लिए यह रिपोर्ट दी.