Omicron की वजह से आ सकती है Lockdown लगाने की नौबत? बूस्टर डोज की कितनी जरूरत? जानिए डॉक्टर्स से
ABP News Bureau | 27 Dec 2021 11:15 AM (IST)
ओमिक्रोन के बढ़ते केस के बीच पीएम मोदी ने बूस्टर डोज की शुरुआत की बात कही है, पीएम ने कहा है कि हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा बीमार बुजुर्ग को 10 जनवरी से बूस्टर डोज दी जाएगी, बूस्टर डोज कितना कारगर होगा, किसको कब लगेगा तो फायदेमंद होगा, ऐसे तमाम सवालों के जवाब देने के लिए हमारे साथ मौजूद हैं डॉ. धीरज कौल
न्यूयॉर्क से. डॉ. राजेश पारिख, मेडिकल रिसर्च, जसलोक अस्पताल, मुंबई.