अगर मंत्रालय नहीं कराएगी CUCET, तो इस तरह से होगी Delhi University की Merit list तैयार !
ABP News Bureau | 04 Jun 2021 07:55 PM (IST)
इस वर्ष ऑल इंडिया एंट्रेस होना था CUCET से लेकिन इसका फैसला दिल्ली विश्वविद्यालय नही लेगा, ये फैसला भारत सरकार को लेना है , मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन को लेना है. अगर मंत्रालय CUCET करती है तो DU उसको स्वीकार करेगा और हम अपनी मेरिट उसके अनुसार बनायेंगे. लेकिन यदि किसी कारण यह एग्जाम नही हो पाता है तो बोर्ड द्वारा दिए गए अंकों का डीयू आदर करेगी और उनके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे