DSP Rishika Singh: कांवड़ियों की सेवा में जुटीं DSP, वीडियो VIRAL!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 02:18 PM (IST)
सावन का महीना चल रहा है और शिवभक्त कांवड़िया हरिद्वार से गंगाजल भरकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मुजफ्फरनगर में तैनात डीएसपी ऋषिका सिंह कांवड़ियों की सेवा में लगी हुई हैं। वह अपनी ड्यूटी निभाने के साथ ही महिला और बाल कांवड़ियों की सेवा कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिस अधिकारी कांवड़ियों के पैर दबा रही हैं। ऋषिका सिंह के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने बताया कि "हमारा उत्तर प्रदेश प्रशासन चाहता है और हमारे रेस्पेक्टेड एडीजी, रेस्पेक्टेड, डीआईजी और रेस्पेक्टेड एसएसपी सर भी एक्सपेक्ट करते हैं कि हम लोग ड्यूटी के साथ साथ अपने जो महिला कावड़ियां हैं या भूले हैं, उनकी सेवा भी करें।" उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें कांवड़ियों की पीड़ा महसूस हुई और उन्होंने अपनी तरफ से जो सही लगा, वह किया। यह घटना मुजफ्फरनगर में हुई है।