Haryana Crime News: पलवल में Police की गाड़ी ने कुचले 3 बच्चे, 2 की मौत!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Sep 2025 12:38 PM (IST)
हरियाणा के पलवल में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। एक पुलिसकर्मी ने अपनी गाड़ी से तीन बच्चों को कुचल दिया। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। आरोप है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है, "सख्त से सख्त इसको सजा हो और पुलिस जो है इसको दबाने की कोशिश ना करे सारे मैटर को।" स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी का मेडिकल परीक्षण उनकी मौजूदगी में कराने की भी मांग की ताकि किसी भी तरह की लीपापोती न हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है।