Sansani: नव्या मलिक का 'जहरीला' जाल, 800 से ज्यादा 'कॉन्टैक्ट' का खुलासा | Drug Queen Navya Malik
एबीपी न्यूज़ | 15 Sep 2025 11:54 PM (IST)
नव्या मलिक, जो इंटीरियर डिजाइनिंग की छात्रा थी, फैशन की दुनिया में कदम रखने के बाद ड्रग्स के काले धंधे में उतर गई. देखते ही देखते वह छत्तीसगढ़ की 'ड्रग्स क्वीन' बन गई. रायपुर में पकड़े गए ड्रग्स पेडलर्स की निशानदेही पर नव्या मलिक को मुंबई से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उससे करीब 30 घंटे तक पूछताछ की, जिसमें कई बड़े खुलासे हुए. पुलिस के अनुसार, "इसमें नव्या मलिक और अयान परवेज दोनों को गिरफ्तार किया गया था। इससे पूर्व तीन अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जो रेलवे स्टेशन से एमडीएमए ट्रक 27.58 ग्राम लेकर आ रहे थे उसी चैनल को जब उसके बैकवर्ड और फॉर्वर्ड लिंक केस पर काम किया गया तो इसमें मलिक का नाम आया था और एक अयान परवेज का।" नव्या मलिक अपनी खास दोस्त विधि अग्रवाल के साथ मिलकर बड़े होटलों में ड्रग्स की सप्लाई करती थी. उसके नेटवर्क में दिल्ली, मुंबई, पंजाब और हरियाणा के तस्कर शामिल थे. नव्या के मोबाइल से 800 से ज्यादा 'कॉन्टैक्ट' मिले हैं, जिनमें कई रसूखदार और उनके बच्चे शामिल हैं. वह ड्रग्स की काली कमाई से हर साल दुबई, चीन, बैंकॉक और सिंगापुर जैसे देशों में नाइट पार्टीज करती थी. नव्या मलिक और अयान परवेज के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद हुए हैं. 6 सितंबर को नव्या और विधि को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. पुलिस पाकिस्तान से ड्रग्स कनेक्शन की भी जांच कर रही है.