Safdarjung Hospital के Resident Doctors ने Baba Ramdev के बयान के खिलाफ किया Blackday Silent Protest
ABP News Bureau | 01 Jun 2021 03:45 PM (IST)
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेसिडेंट डॉक्टर्स ने ब्लैक डे साइलेंट प्रोटेस्ट किया है, यह प्रोटेस्ट बाबा रामदेव के बयान के खिलाफ है. डॉक्टर्स ने अपने बाज़ू पर काला रिबन बांध और हाथ मे प्ले कार्ड लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया. रेसिडेंट डॉक्टर्स आज बाबा रामदेव के खिलाफ देश भर में प्रोटेस्ट कर रहे है. डॉक्टर्स का कहना है कि रामदेव को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए और रामदेव के खिलाफ सरकार को एक्शन लेना चाहिए.