क्या आप घोटाले के इस धन कुबेर के बारे में जानते हैं ? । BLACK MONEY
ABP News Bureau | 31 Jul 2022 10:01 PM (IST)
आज सबसे पहले आपको भ्रष्ट्चार की ऐसी कहानी दिखाने जा रहे जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। पुणे में अविनाश भोसले नाम के एक मशहूर बिल्डर के घर से एक अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मिला है। आरोप है कि ये हेलीकॉप्टर एक बैंक घोटाले के पैसे से खरीदा गया है। इस घोटाले के तार भी कहीं न कहीं राजनीति से जुड़े हैं। अविनाश भोसले की दोस्ती महाराष्ट्र के कई नेताओं से है।