Diwali 2024: दिवाली पर आतिशबाजी के बाद, पूरे Delhi-NCR में धुएं का गुब्बार! | AQI Today
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 01 Nov 2024 11:18 AM (IST)
देश भर में कल दीपावली धूमधाम से मनाई गई, जमकर आतिशबाजी हुई है जिसका असर है कि दीवाली पर दिल्ली NCR में कई जगह प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है....सिर्फ दिल्ली ही नहीं बलकि आस पास के राज्यों में भी शहरों में हवा जहरीली हो गई है...दीवाली के बाद हवा का क्या है हाल, आतिशबाजी का कितना असर पड़ा है, इसकी हम पूरी पड़ताल करेंगे, दिल्ली के अलग अलग इलाके और देश के प्रमुख शहरों से रिपोर्टर ग्राउंड रिपोर्ट बताएंगे, सबसे पहले बड़ी खबर ये है कि दीवाली के बाद हवा जहरीली हो गई है, एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब के स्तर पर है, इस वक्त दिल्ली का औसत AQI 362 है जो 30 अक्टबूर को 333 और 31 अक्टूबर को 303 था..