अमेरिका में पहली बार मिली दिवाली की छुट्टी । Diwali 2023
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Nov 2023 10:01 PM (IST)
रात कितनी भी काली क्यों ना... सूरज की एक किरण उसे खत्म कर देती है... और दीवाली का त्योहार भी ऐसा ही है... जो ना सिर्फ मुश्किल वक्त में नई राह दिखाता है...बल्कि उम्मीद की रोशनी को जगाता है... और ये बात अमेरिका भी जानता है.... इसीलिए पूरा अमेरिका भव्य और विराट तरीके से दिव्य दीवाली मना रहा है