बिहार JDU में कलह, विधायक बीमा भारती ने की इस्तीफे की पेशकश, जानें- वजह
ABP News Bureau | 17 Aug 2022 09:13 PM (IST)
बिहार में महागठबंधन की सरकार में कैबिनेट के विस्तार के बाद जेडीयू में अंदरूनी कलह नजर आ रही है. रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती ने इस्तीफे की पेशकश करते हुए मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीमा भारती ने आरोप लगाते हुए कहा कि लेसी सिंह चुनावों के समय पार्टी विरोधी काम करती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गलत लोगों को कैबिनेट में जगह दी गई है. हत्या के आरोपी को सरकार में मंत्री बनाया गया. बीमा भारती ने मांग की कि लेसी सिंह को हटाया जाए. बता दें कि कैबिनेट विस्तार में खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बनाया गया है.