Dirty Baba Exposed: 'शिकारी बाबा' और 'लुटेरी दुल्हन' का डबल 'धोखा'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 01:14 AM (IST)
स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती, 62 वर्षीय, पर 17 लड़कियों के यौन शोषण का आरोप है। दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि वह व्हाट्सएप चैट के जरिए लड़कियों से 'बेबी डॉल' कहकर गंदी बातें करता था और उन्हें नौकरी, ज्वेलरी व पैसे का प्रलोभन देता था। उसके मोबाइल से 'दुबई डायरी' मिली है, जिसमें 'दुबई शेख' के लिए 'नाइट पार्टनर' की तलाश का जिक्र है। चैतन्यनंद एक शिक्षण संस्थान की आड़ में यह सब करता था, जहां एक 'टॉर्चर रूम' भी था जिसमें लगे सीसीटीवी कैमरों से वह लड़कियों पर नजर रखता था। पुलिस ने उसके मोबाइल से कई आपत्तिजनक तस्वीरें भी बरामद की हैं। इस बीच, 'लुटेरी दुल्हन' पूजा गुर्जर का मामला भी सामने आया है, जिसने शादी के बाद सुहागरात के दिन ही अजमेर में एक परिवार को लूटा। बिचौलिए जितेंद्र ने इस शादी के लिए ₹2,00,000 लिए थे। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।