Mithi River Scam में Dino Morea से पूछताछ, Aditya Thackeray पर गरमाई सियासत | Maharashtra
एबीपी न्यूज़ टीवी | 28 May 2025 05:00 PM (IST)
hindi news: Economic Offences Wing (EOW) मुंबई मीठी नदी घोटाले के सिलसिले में Dino Morea और उनके भाई Santino Morea से पूछताछ कर रही है। ₹65 करोड़ के इस कथित घोटाले में UBReach कंपनी और गिरफ्तार आरोपी Ketan Kadam के साथ Santino की कथित पार्टनरशिप की जांच हो रही है। शिवसेना (Shinde गुट) के Sanjay Nirupam द्वारा Aditya Thackeray से पूछताछ की मांग के बीच, EOW के अधिकारियों ने कहा है कि 'उन्हें अब तक कोई भी पोलिटिकल लिंकेज इसमें नहीं मिला है।'