'अगर Bengal में BJP जीतती तो क्या Babul Supriyo कभी TMC में जाते?'- Dinesh Trivedi
ABP News Bureau | 19 Sep 2021 11:33 AM (IST)
बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी का दामन छोड़ टीएमसी का हाथ थाम लिया है. सुप्रियो के इस कदम के बाद से उनपर बीजेपी लगातार हमलावर है. बीजेपी नेता दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि राजनीति में मकसद बहुत जरूरी है. बाबुल मेरा दोस्त है और मेरे लिए देश सबसे ज़रूरी है. अगर उसने मंत्री पद के लिए ऐसा किया है तो ये ठीक नहीं है. मैं बाबुल से पूछना चाहता हूं की अगर बंगाल में BJP जीत जाती तो क्या बाबुल ऐसा करते ?