दिग्विजय सिंह के कथित ऑडियो टेप पर सियासी संग्राम बढ़ता जा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन पर हमला बोलते हुए कहा है कि दिग्विजय जी कहते हैं कि अगर मोदी जी सत्ता से हटते हैं, कांग्रेस सरकार आती है तो वो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से स्थापित करेगी. यह दर्शाता है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के विचार एक जैसे हैं. दिग्विजय सिंह ने जो आज कहा है उसके लिए पहले से स्टेज मैनेज रहा होगा.