West Bengal के 'करप्शन कांड' की डायरी Decode ! Partha Chatterjee के इस्तीफे की अटकलें तेज
ABP News Bureau | 26 Jul 2022 10:38 PM (IST)
मॉडल अर्पिता मुखर्जी और राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के शिकंजे में आने के बाद अब इस केस की आंच TMC के कई और नेताओं तक पहुंचनी शुरू हो गई है। ED के शिकंजे में मॉडल अर्पिता मुखर्जी तो अब टूट रही हैं, लेकिन मंत्रीजी का असहयोग वाला हथकंडा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन अर्पिता का हर बयान पार्थ के बचाव के रास्तों को बंद करता जा रहा है।