Dhiraj Sahu Raid: दीवार से लेकर जमीन तक कहा-कहा धीरज साहू ने छिपाए नोट ? | ABP News Live | Breaking
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 14 Dec 2023 11:19 PM (IST)
अब बात कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की... धीरज साहू के अलग-अलग ठिकानों पर अभी भी छापेमारी चल रही है... अब तक 350 करोड़ से ज्यादा का कैश...और तीन बैग भरकर ज्वैलरी बरामद हो चुकी है... लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती... रांची में जो उनका घर है, जिसे व्हाइट हाउस भी कहा जाता है... वहां अभी भी छापेमारी जारी है... इस बार अधिकारी....धीरज साहू के घर पर जियो पोर्टेबल सर्विलांस सिस्टम की मशीन लेकर पहुंचे... इस मशीन का काम होता है कि अगर कोई भी मेटल की चीज... जमीन के अंदर...या दीवार के पीछे होगी... तो उसका पता लगाया जा सकता है...