Dharavi Cylinder Blast : मुंबई के धारावी इलाके में लगी भीषण आग, मुश्किल से आग पर काबू
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Mar 2025 10:23 AM (IST)
मुंबई के धारावी बस डिपो के पास आज सिलेंडर ब्लास्ट की घटना हुई, जिसमें सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लगने के बाद जोरदार धमाके हुए। इस धमाके ने आसपास के इलाके में हड़कंप मचाया। घटना के तुरंत बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत की।धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। राहत की बात यह रही कि दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़े हादसे से बचा जा सका। हालांकि, धमाके की वजह से इलाके में कुछ समय तक यातायात भी प्रभावित रहा।इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन अब तक की जानकारी के मुताबिक, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और स्थिति सामान्य हो रही है। जांच के बाद ही धमाके की असली वजह का पता चल पाएगा।