Dharavi Cylinder Blast : Mumbai के Dharavi में LPG सिलेंडर धमाका, ट्रक में लगी आग से मची अफरा-तफरी |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Mar 2025 02:10 PM (IST)
Hindi News: बीती रात मुंबई के धारावी इलाके में सायन-धारावी रोड पर स्थित नेचर पार्क के पास एक ट्रक में रखे एलपीजी सिलेंडरों में आग लगने से कई विस्फोट हुए... स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने के बाद करीब 15 से 20 सिलेंडरों में धमाके हुए, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया... मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम ने समय पर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया... घटना के वीडियो में भयंकर लपटें, सिलेंडर धमाके और काले धुएं का दृश्य स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है... अधिकारियों ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है...