Deepika Padukone Screen Time: 'Kalki 2', 'Spirit' से बाहर होने पर Deepika का रिएक्शन, Atlee की फिल्म पर भी सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 05:10 PM (IST)
धनुष और कृति सैनन की आगामी फिल्म 'तेरे इश्क में' का टीज़र जारी हो गया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. आनंद एल रॉय की 'रांझणा' के बाद धनुष एक बार फिर आशिक के रूप में पर्दे पर लौट रहे हैं. कृति का लुक और धनुष की एक्टिंग ने फिल्म की कहानी को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया है. टीज़र में एक संवाद है, "शंकर करे तेरा बेटा हो तुझे भी पता चले कि इश्क में जो मर जाते हैं वो भी किसी के बेटे होते हैं." अक्टूबर का महीना सिनेमाघरों में कई नई फिल्में लेकर आया है, जिसमें 'कांतारा चैप्टर 1' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' जैसी बड़ी फिल्मों का क्लैश होगा. दिवाली पर 'धमाका' और 'एक दीवानी की दीवानगी' भी टकराएंगी. इसके अतिरिक्त, 'लॉर्ड कर्जन की हवेली', 'दुल्हनिया ले आएगी', 'सिंगल सलमा', 'द ताज स्टोरी' और 'वन टू चा चा चा' जैसी फिल्में भी रिलीज होंगी. वहीं, दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्हें 'कल्कि 2' और 'स्पिरिट' से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में प्रतिक्रिया दी है. उनके इस बयान को 'स्पिरिट' मेकर्स को जवाब माना जा रहा है. 'एटली' की फिल्म 'एए22एक्सए6' से उनके स्क्रीन टाइम कम होने की खबरों को एक सूत्र ने खारिज किया है. IMDb की पिछले 25 सालों की भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित हस्तियों की सूची में दीपिका का नाम टॉप फाइव में शामिल है. इस उपलब्धि पर दीपिका ने अपने करियर के शुरुआती दिनों और चुनौतियों पर बात की.