DGCA Safety Audit: विमानों में खामियां, रनवे पर लापरवाही... उड्डयन सुरक्षा पर सवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jun 2025 07:14 PM (IST)
अहमदाबाद में Air India विमान हादसे के बाद DGCA ने Delhi और Mumbai Airports पर गहन जांच की. जांच में विमानों में बार-बार सामने आने वाली खराबी, सुरक्षा उपकरणों की कमी और रनवे के रखरखाव में लापरवाही जैसी कई खामियां पाई गईं. DGCA ने सभी ऑपरेटर्स और एयरलाइन कंपनियों को इन खामियों को सात दिनों के भीतर दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.