सावन के पहले सोमवार पर काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़े भक्त, रात में 2 बजे से लाइन में खड़े श्रद्धालु
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Jul 2024 08:57 AM (IST)
आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और सावन का पहला सोमवार (Sawan somwar) है. आज से सावन की शुरुआत हो रही है. शिव भक्तों के लिए इस बार का सावन महीना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बार के सावन महीने में पांच सोमवारी हो रहे हैं. सावन का पहला दिन और अंतिम दिन भी सोमवारी है. कई सालों बाद यह ऐसा संयोग बना है. ये पूरा महीना शिव जी का प्रिय माना गया है. सावन के पावन दिनों में शिव (Shiv ji) भक्ति में रहें लीन रहते हैं मान्यता है कि सावन में जो लोग शिवलिंग की पूजा करते उनके जीवन से ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं.