Varanasi में देव दीवाली की रौनक, शहर को आसमान से निहारने का मौका
ABP Ganga | 18 Nov 2021 12:47 PM (IST)
काशी में देव दिवाली होने वाली है और इससे पहले काशी में गंगा के दूसरे छोर पर डोमरी गांव में हॉट एयर बैलून शो शुरू हुआ...ये शो 19 नवंबर यानी कल तक चलेगा...इस दौरान वाराणसी के लोगों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को हॉट एयर बैलून में एक हजार फीट की ऊंचाई से काशी की छटा निहारने का मौका मिलेगा...