Demolition Drive: Sambhal में अवैध मस्जिद पर कार्रवाई, कमेटी ने खुद तोड़ी इमारत
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 07:42 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के Sambhal जिले में अवैध निर्माणों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। राया बुजुर्ग गांव में तालाब की जमीन पर बनी एक अवैध मस्जिद को गिराने के लिए प्रशासन ने 30 दिन का समय दिया था। समय सीमा पूरी होने पर जब प्रशासन Bulldozer के साथ पहुंचा, तो मस्जिद कमेटी ने 4 दिन का समय मांगा। इसके बाद कमेटी के लोगों ने खुद ही हथौड़ा लेकर इमारत को तोड़ना शुरू कर दिया। इसी कार्रवाई के दौरान, सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए एक Marriage Hall को भी जमींदोज कर दिया गया। यह Marriage Hall 2310 वर्ग मीटर भूमि पर बना था, जिसके कारण पूरे गांव में जलभराव की स्थिति रहती थी। कार्रवाई के दौरान इलाके के DM और SP सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। एक अधिकारी के अनुसार, "ये जो पूरा मैरिज हॉल था, ये सरकारी जमीन के ऊपर बना हुआ था। जहाँ पर तालाब को पाट कर इस मैरिज हॉल को बनाया गया था।" पुलिस ने किसी भी हंगामे को रोकने के लिए कई जगहों पर बैरिकेडिंग की और फ्लैग मार्च भी किया।