Operation Sindoor पर संसद के विशेष सत्र की मांग, PM Modi को विपक्ष के 200 सांसद लिखेंगे चिट्ठी
एबीपी न्यूज़ टीवी | 03 Jun 2025 11:33 AM (IST)
Operation Sindoor पर संसद के विशेष सत्र की मांग, PM Modi को विपक्ष के 200 सांसद लिखेंगे चिट्ठी विपक्षी India गठबंधन 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष संसदीय सत्र और प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की मांग कर रहा है। इस संबंध में आज Delhi में गठबंधन के घटक दलों की एक बैठक होगी, जिसके उपरांत लगभग 200 सांसदों के हस्ताक्षर वाला एक पत्र PM Modi को भेजा जाएगा। विपक्ष का कहना है कि सरकार को ऑपरेशन सिंदूर पर जानकारी साझा करनी चाहिए और इस पर विस्तृत चर्चा के लिए कम से कम दो दिन का विशेष सत्र बुलाना चाहिए।