Delhi Weather Updates: दिल्ली में आंधी-तूफान ने किस कदर मचाई तबाही.. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़ टीवी | 22 May 2025 10:29 AM (IST)
Delhi Weather Today: दिल्ली और आसपास के शहरों में बुधवार की देर शाम में आंधी और बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार (22 मई) को दिन के समय दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार 23 और 24 मई को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 25 से 27 मई तक दिन के समय बादल छाए रहेंगे. 24 से 27 मई के दौरान तापमान में आंशिक रूप से राहत मिलने की संभावना है. औसत से 3 डिग्री तापमान ज्यादा मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा है.