Delhi Red Fort Blast Update: चक्की-केमिकल-बारूद मिलग गए सारे सबूत! Terrorist Umar
बात उन दहशतगर्दों की....जिन्होंने दिल्ली को दहला दिया...उनके खतरनाक मंसूबों भी सामने आ रहे हैं और शैतानी साजिश का सच भी...। दिल्ली धमाके को अंजाम देने वाले उमर पर सनसनीखेज खुलासा हुआ है...अल फलाह से ही आतंकी उमर का एक बहुत बड़ा राज पता चला है...वहीं लगातार दबिश और जांच के बीच अल फलाह के स्टाफ से जुड़े कई लोग गायब हैं... एक तरफ जहां एजेंसियां धरपकड़ कर रही हैं...गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पूरा नेटवर्क खंगाल रही हैं...वहीं फरीदाबाद में आतंकियों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए सर्च ऑपरेशन भी जारी है...बहुत बारीकी से जांच पड़ताल चल रही है। इस बीच हैरान करने वाला खुलासा भी सामने आया है...ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए आतंक के आका पाकिस्तान में बैठकर नई नई साजिशें रच रहे हैं...दिल्ली जैसे हमलों की प्लानिंग की जा रही है...इन तमाम खबरों से जुड़ा एक एक अपडेट आप तक एबीपी न्यूज पहुंचाएगा।