Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके में शामिल डॉक्टरों की टेरर फाइल में कितने पन्ने बाकी? | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Nov 2025 04:49 PM (IST)
दिल्ली में लालकिले के पास कार में धमाका एक षडयंत्र था...लेकिन सारा षडयंत्र किसका था...कौन-कौन मोहरा है और कौन है आका...ऐसे तमाम सवालों का जवाब समझने के लिए हम सिलसिलेवार तरीके से आपको चीजें बताते हैं...ताकि धमाके से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल सके...और ये कहानी शुरू होती है धमाके वाले दिन से करीब 10 दिन पहले 30 अक्टूबर को। जब जम्मू कश्मीर पुलिस ने कश्मीर के डॉक्टरों को गिरफ्तार करना शुरू किया था। पहले सहारनपुर से डॉक्टर आदिल अहमद की गिरफ्तारी हुई और फिर मुजम्मिल पकड़ा गया। डॉ मुजम्मिल फरीदाबाद के अड्डों पर डॉक्टर उमर के साथ मिलकर बम बना रहा था। लेकिन पुलिस के हाथ मुजम्मिल तक पहुंचे तो पूरी साजिश के मास्टरमाइंड डॉक्टर उमर को पकड़े जाने का डर सताने लगा था