Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके का मास्टरमाइंड EXPOSED? | Bomb Blast
सोमवार शाम लाल किले के पास धमाके की खबर ने पूरे हिंदुस्तान को हिलाकर रख दिया। एक कार में धमाका हुआ और उसके बाद कई गाड़ियों में आग लग गई...देखते ही देखते लाल किले के सामने चीख पुकार और दहशत का ऐसा भयानक मंजर था जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया था। चश्मदीदों के मुताबिक इंसान से लेकर गाड़ियों तक के परखच्चे उड़ गए थे। अब तक की जांच में जो सामने आया है उसके मुताबिक कश्मीर में डॉक्टरी की पढ़ाई करते हुए उमर नाम के शख्स ने संगठन बनाने का फैसला किया था और कश्मीर से तीन डॉक्टर फरीदाबाद और सहारनपुर आ गए थे। ये डॉक्टर बम की फैक्ट्री बनाने में जुटे थे। सोमवार को जिन दो ठिकानों से करीब 3 हजार किलो विस्फोटक बरामद हुआ था वो ठिकाने आतंक के डॉक्टर उमर के ही थे। कल लाल किले के पास जिस आई-20 कार से धमाका हुआ वो कार उमर ही चला रहा था। कई सवालों के जवाब मिल चुके हैं सिवाय इसके कि डॉक्टर उमर ने लाल किले के पास फिदायीन अटैक किया या फिर वो विस्फोटक लेकर भाग रहा था जो गलती से ब्लास्ट हो गया? देश को दहलाने वाले इस ब्लास्ट से जुड़े हर पहलू की तस्वीर द लाल किला फाइल्स के जरिए समझिए...