Delhi Pollution: 'दिल्ली हेल्थ स्कीम' Vs 'आयुष्मान योजना' को लेकर दिल्ली का चढ़ा सियासी पारा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 31 Oct 2024 08:52 AM (IST)
सरकारों का मुख्य उद्देश्य लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है, लेकिन दिल्ली में स्वास्थ्य से जुड़ी सरकारी सुविधाएं अब केंद्र और राज्य सरकार के बीच सियासी युद्ध का कारण बन गई हैं। धरतेरस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना के तहत 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को नई सौगात दी, जिससे कई लोगों को लाभ मिल सकेगा। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का स्वास्थ्य मॉडल पेश करते हुए अपनी योजनाओं को सामने रखा। इस सियासी संघर्ष ने स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित किया है, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है। दोनों नेताओं के प्रयासों का उद्देश्य भले ही जनहित हो, लेकिन राजनीति के कारण आम जनता के स्वास्थ्य को प्राथमिकता नहीं मिल रही है।