Delhi Politics: उपराज्यपाल के आदेश पर राजधानी में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर पुलिस का एक्शन
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 Dec 2024 09:41 AM (IST)
दिल्ली में घुसपैठ एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन चुका है, जिस पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस की एंट्री हो गई है। दिल्ली पुलिस ने घुसपैठ के खिलाफ अपने अभियान को फिर से तेज कर दिया है, जिससे यह मामला और भी गर्मा गया है। पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज हो गई है, जहां बीजेपी ने इसे अपनी प्राथमिकता बताया, जबकि AAP ने इसे राजनीति का हिस्सा करार दिया। इस मुद्दे पर सियासी हमले तेज हो गए हैं, और अब सभी पार्टियां इसका लाभ उठाने की कोशिश कर रही हैं।