गणतंत्र दिवस परेड के पहले आतंक पर रेड | Delhi Police | Khalistan | ISI
ABP News Bureau | 15 Jan 2023 10:15 AM (IST)
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 26 जनवरी से पहले बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा किया है. जहांगीरपुरी से गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने हरकत उल अंसार और खालिस्तान टाइगर फोर्स के नए गठजोड़ का खुलासा किया है. ये गठजोड़ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की सरपरस्ती में तैयार किया है, जिसका मकसद हिंदुस्तान में दहशत फैलाना है.
जहांगीरपुरी से गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ के बाद हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है. दिल्ली पुलिस ने भलस्वा डेयरी में छापेमारी की. दोनों की निशानदेही पर भलस्वा नाले से शव बरामद हुआ है. तीन हिस्सों में डेड बॉडी मिली है. पुलिस को शक है कि दोनों संदिग्धों ने ही हत्या कर वीडियो हैंडलर को भेजा था.