Delhi: Vaccination सेंटर पर Vaccine नहीं, परेशान हो रहे लोग । करोल बाग से रिपोर्ट
ABP News Bureau | 28 May 2021 12:26 PM (IST)
करोल बाग स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर पर साज-सज्जा पूरी है लेकिन वैक्सीन ना होने की वजह से लोग आ रहे हैं और पूछताछ करके वापस चले जा रहे हैं.एक शख्स ने हमें अपनी परेशानी बताई,कहा कि पहले वैक्सीन मिल नहीं रही थी. फिर मुबारकपुर वैक्सीनेशन सेंटर पर गए तो वहां पर पानी लगा था. इसलिए सेंटर पहुंच नहीं पाए.