पुरानी गाड़ियों को लेकर LG की CM से गुहार... क्या पूरी हो पाएगी ये पुकार?
दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर पाबंदी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उपराज्यपाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने पुरानी गाड़ियों पर लगे प्रतिबंध के आदेश को स्थगित रखने की मांग की है। उपराज्यपाल ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि दिल्ली ऐसी किसी भी पाबंदी के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने यह भी तर्क दिया है कि मध्यम वर्ग अपनी पूरी कमाई एक गाड़ी खरीदने में लगाता है। उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार से सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि 2018 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की दोबारा समीक्षा के लिए याचिका दायर की जाए। उपराज्यपाल ने इस आदेश को 'अव्यवहारिक' बताया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब देश के दूसरे राज्यों जैसे चेन्नई और मुंबई में 10 या 15 साल पुरानी गाड़ियां चलती हैं, तो दिल्ली में ऐसा क्यों हो रहा है। उपराज्यपाल ने जोर दिया कि पुरानी गाड़ियों पर कार्रवाई तभी होनी चाहिए जब वे ज्यादा प्रदूषण फैला रही हों। यदि गाड़ी मेंटेन है और प्रदूषण कम फैला रही है, तो उस पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह मध्यम वर्ग पर अनावश्यक भार डालेगा। यह आदेश पहली जुलाई से लागू हुआ था, जिसके बाद से लगातार लोग इस पर पुनर्विचार की मांग कर रहे थे।